श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी आने ही वाली है। भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। हालांकि, इस वर्ष ये तिथि और नक्षत्र एक साथ नहीं पड़ रहे हैं। ऐसे में जन्माष्टमी को दो दिन मनाया जा रहा है। लेकिन शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को ही बताय जा रहा है। कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए ही विष्णु जी ने मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया था।
जन्माष्टमी का मुहूर्त और तिथि: 11 अगस्त को अष्टमी तिथि सुबह 9:06 बजे से शुरू होगी। यह तिथि 12 अगस्त तक सुबह 11:16 मिनट तक रहेगी। वैष्णव जन्माष्टमी की बात करें तो यह 12 अगस्त का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। बुधवार की रात 12.05 बजे से 12.47 बजे तक श्री कृष्ण की आराधना की जा सकती है। 11 अगस्त 2020 को सूर्योदय के बाद ही अष्टमी तिथि शुरू होगी। इस दिन यह तिथि पूरे दिन और रात में रहेगी। भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हालांकि, इस वर्ष तिथि और नक्षत्र कृष्ण जन्म के अनुसार एक ही दिन पर नहीं हैं।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को सुबह 9:06 से होगी और 2 अगस्त को दिन में 11:16 मिनट तक रहेगी। वहीं, अगर रोहिणी नक्षत्र की बात करें तो इसकी शुरुआत 13 अगस्त को तड़के 03:27 मिनट से होगी और इसका समापन 05:22 मिनट पर होगा।
जन्माष्टमी का ऐसे करें व्रत:
1. उपवास के दिन सुबह ब्रह्ममुहू्र्त में उठकर स्नानादि नित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएं।
2. यह व्रत आप फलाहार भी कर सकते हैं।
3. हाथ में जल, फल, कुश और गंध लें और व्रत का संकल्प करें।
4. भगवान कृष्ण के लिए झूला बनाएं और उनकी प्रतिमा को उस पर रखें।
5. प्रतिमा को स्थापित करने से पहले बाल-गोपाल को गंगाजल से स्नान कराया जाता है और नए वस्त्र पहनाए जाते हैं। इसके बाद ही उन्हें स्थापित किया जाता है।
6. अगर आपके पास मूर्ति नहीं है तो आप चित्र से भी पूजा कर सकते हैं।
7. पूजा के दौरान कृष्ण के साथ देवकी, वासुदेव, बलराम, नंदबाबा, यशोदा और राधाजी को पूजा जाता है।
8. कृष्ण जी को पुष्प अर्पित करें।
9. रात 12 बजे चंद्र को देखकर कृष्ण जी झूला झुलाएं और उनका जन्मोत्सव मनाएं।
10. कृष्ण जी की आरती करें और मंत्रोच्चारण करें।
11. श्री कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाएं।
12. अंत में प्रसाद वितरण करें।