अगर आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ज्यादातर लोगों के सोशल अकाउंट से लेकर बैंक अकाउंट तक इन फोन पर सिमट गए हैं। इन खास एप्प को सुरक्षित रखने के लिए हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल फोन पर टाइप किए जाने वाले पासवर्ड और पिन को हैकर्स बड़ी आसानी से चुरा सकते हैं।
ब्रिटेन की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की ताजा रिसर्च तो यही कहती है। साइबर मामलों के जानकार कहते हैं कि स्मार्टफोन की हरकत से इस बात का पता चलता है कि कीबोर्ड का किस तरह से इस्तेमाल किया गया होगा। न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के साइबर विशेषज्ञों का दावा है कि 4 अंकों वाले पिन को एक बार में सुलझाने में सही होने की संभावना 70 फीसदी तक रही और पांचवीं कोशिश में तो सफलता की दर 100 फीसदी थी।
खतरे के बावजूद, रिसर्च से पता चलता है कि लोग इस जोखिम से अबतक अनजान हैं और हममें से ज्यादातर को वास्तव में इस बात का पता ही नहीं है कि आज के दौर के स्मार्टफोन में मौजूद 25 अलग-अलग तरह के सेंसर आखिर करते क्या हैं।