एक्सेसरीज़ में स्लिंग बैग का ट्रेंड पॉपुलर है। मार्केट में डिफरेंट स्टाइल, शेप और डिज़ाइन के हिसाब से स्लिंग बैग मिल जाएंगे लेकिन राउंड शेप के स्लिंग बैग आप हर तरह के आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं। यह ब्लैक लेदर का राउंड शेप स्लिंग बैग है। इसके स्ट्रैप मे लगे रंग-बिरंगे थ्रेड बेहद आकर्षक दिखते हैं। इसे किसी भी तरह के आउटफिट्स पर कैरी किया जा सकता है।
ऑलिव ग्रीन कलर के इस बैग पर पैच वर्क से बना फ्लॉवर खूबसूरत दिखता है। ये आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव और बोल्ड बनाता है। इसे डेनिम के साथ पेयर करें।
बैग पर घड़ी का यह प्रिंट आपके लिए नया स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। इसे दोनों तरह से कैरी किया जा सकता है, चाहें तो साइड में टांगें या पीठ पर लटकाएं।
ऑरेंज रंग के इस बैग को किसी भी पार्टी या ओकेज़न में कैरी किया जा सकता है।
राउंड शेप में सामान कम आता है लेकिन स्क्वेयर शेप वाला यह स्लिंग बैग कंफर्टेबल होने के साथ ज़रूरी सामानों के लिए भी मुफीद रहेगा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features