आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच 20 लाख से अधिक करदाताओं को 62,361 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किया है। कुल टैक्स रिफंड में से 23,453.57 करोड़ रुपए 19,07,853 टैक्सपेयर्स को दिए हैं, जबकि 38,908.37 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स 1,36,744 मामलों में रिफंड किया गया है।
“आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून, 2020 तक प्रति मिनट 76 मामलों की गति से कर रिफंड जारी किए हैं। केवल 56 सप्ताह के इस अवधि के दौरान, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 20 से अधिक समय के लिए रिफंड जारी किए हैं।” एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लाख मामले 62,361 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।
इन रिफंडों को सीधे करदाताओं के बैंक खातों में जमा कर दिया गया है और किसी भी करदाता को रिफंड जारी करने के लिए विभाग से संपर्क नहीं करना पड़ा। सीबीडीटी ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स तुरंत ही ईमेल का जवाब दें, ताकि जिनका रिफंड नहीं मिल सका है, वह भी मिल जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features