अफेयर की खबरों को लेकर छाए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डेटिंग वर्ल्ड की खबरों में छाए हुए हैं. आलिया ने यहां तक कि एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया है कि उन्हे रालिया (रणबीर+आलिया) बुलाया जाए. इस बयान के बाद अब आलिया ने अपने ऑल टाइम क्रश यानि रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर कमेंट किया है. जानें क्या कहा आलिया ने…
आलिया का कहना है कि संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने उम्दा काम किया है. शुक्रवार को एक इवेंट में पहुंची आलिया ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह बात बताई.
बता दें रणबीर ने हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह आलिया को डेट कर रहे हैं.
‘संजू’ के बारे में आलिया ने कहा, ‘मुझे यह बहुत अच्छी लगी, यह शानदार, उम्दा और बेहतरीन फिल्म है. मुझे लगता है कि मेरी 10 फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में ‘संजू’ टॉप पर है. इसमें रणबीर ने कमाल का काम किया है. विक्की कौशल और परेश रावल ने भी बेहतरीन काम किया है. अनुष्का शर्मा और सोनम कपूरी ने भी बेहतरीन काम किया है. यह फुल पैकेज फिल्म है.’
आलिया ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं राजकुमार हिरानी की बहुत बड़ी फैन हूं, इसलिए जब भी उनकी फिल्में आती हैं, तो मैं उसे देखने के लिए बेताब रहती हूं.’
बता दें आलिया अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features