NEW DELHI: ‘Basket Chaat’ एक चटपटी रेसिपी है जो खाने में बेहद लजीज तो है ही, साथ ही बनाने में भी उतनी ही आसान है। तीखी चाट को मीठी स्वादिष्ट चटनी के साथ सर्व करें और सबकों खुश करें।
तैयारी का समय- 10 मिनट
बनाने का समय – 10 मिनट
चार लोगों के लिए बास्केट चाट बनाने के लिए आपके चाहिए-
15 कानोपीज
2 कटे हुए उबले आलू
1 कप भीगे हुए स्प्राउट्स
आधा कप इमली की चटनी
आधा कप पुदीने की चटनी
चाट मसाला
आधा कप कटी धनिया
गार्निशंग के लिए सेव
आधा कप कटा हुआ प्याज
आधा कप कटे हुए टमाटर
तलने के लिए तेल
स्वादानुसार नमक