आसमान में दिखा रहस्यमयी 'आग का गोला', दहशत में आये लोग...

आसमान में दिखा रहस्यमयी ‘आग का गोला’, दहशत में आये लोग…

जर्मनी में आकाश में एक ‘आग के गोला’ देख लोग दहशत में आ गए। इस अजीबोगरीब चीज पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो यह बहुत धीमी गति से चल रही थी लेकिन फिर अचानक फायरबॉल ने ऐसी गति पकड़ी कि लोग अचंभित रह गए।  आसमान में दिखा रहस्यमयी 'आग का गोला', दहशत में आये लोग...

ये हैं एक ऐसा गुरुद्वारा, जहां न गोलक है, न लंगर बनता है फिर भी कोई भूखा नहीं रहता

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रहस्यमयी फायरबॉल पहले इटली और स्विटजरलैंड में भी देखी गई थी। जर्मन पुलिस का यह अनुमान है कि यह एक ‘उल्का पिंड’ जैसा नजर आ रहा था। एक वीडियो में इस चमकती ऑब्जेक्ट को जर्मनी के पश्चिम में होशेन शहर में उड़ने देखा गया है।

इस फायरबॉल का एक वीडियो अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इस फायरबॉल में पहले  कम रोशनी नजर आती है जो देखते ही देखते तेज हो जाती है।

​फिर थोड़ी देर में यह सफेद रंग की हो जाती है। फिर यह हल्के हरे और नीले रंग में बदल जाती है। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसे कोई विमान होने से इंकार किया है। 

देखें वीडियो
http://www.dailymail.co.uk/news/article-5086681/Mysterious-fireball-spotted-sky-Germany.html#v-4653237468419868411

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com