जब मन्नत मांगने भक्त मंदिर जाते हैं तो क्या-क्या नहीं करते? लेकिन तमिलनाडु में महालक्ष्मीअम्मन मंदिर में भक्तों द्वारा मन्नत मांगना इतना आसान नहीं है।दरअसल, यहां मंदिर के पुजारी ही, भक्तों के सिर पर नारियल फोड़ते हैं। सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन आप यहां यह नजारा देख भी सकते हैं।
राशिफल: जाने आज किस पर कृपा करेंगी मां लक्ष्मी, किसे मिलेगा मुनाफा
महालक्ष्मी अम्मन मंदिर तमिलनाडु के करूर जिले के कृष्णरायपुरम में है। कहते हैं ऐसा करने पर भक्तों की मनोकामनाएं जरूर पूरी होतीं हैं। आस्था और विश्वास के इस संगम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर में आते हैं।
राशिफल: जाने किसे होगा आज धनलाभ, किसके चमकेंगे सितारे
आस्था के नाम पर यहां अंधभक्ति में नारियल फोड़ने के बाद कई लोग घायल हो जाते हैं, ऐसे में मंदिर समिति द्वारा उनके सिर पर हल्दी लगाई जाती है। यह परंपरा कब से शुरू हुई। यह कह पाना मुश्किल है लेकिन आस्था और विश्वास के नाम पर होने वाले पूरे घटनाक्रम में मंदिरों का मत बिल्कुल स्पष्ट नहीं है।