मोबाइल निर्माता चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन एमआई Mi A2 भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान कल शाम 4 बजे लांच कर दिया है. यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा. फोन के साथ कंपनी की तरफ से बैक कवर फ्री में मिलेगा. स्मार्टफोन की सबसे अहम खूबी हैं इनमें दिए गए कैमरे जो बेहतर क्वालिटी की तस्वीरों के लिए एआई इंटीग्रेशन के साथ आते हैं.
जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स.
-इस मोबाइल में आपको रियर में ड्यूल कमरा सेटअप मिलता है. इसके रियर में 12 और 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. मोबाइल के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
– इसमें Adreno 512 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.
– इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
Mi A2 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5TB डाटा मिल रहा है. इसमें 3010mAh की बैटरी और सी टाइप चार्जिंग मिलेगी. बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 अगस्त से होगी.