
जवाब- नहीं हम अपना नेचुरल गेम खेलेंगे। बहुत ज्यादा एग्रेसिव नहीं पर आखिरी के ओवरों में जरूर अटैकिंग रहेंगे।
सवाल- पिंक बॉल के साथ आपका कैसा अनुभव है। यह सफेद और लाल से किस तरह भिन्न है
जवाब- मैंने पिंक बॉल से मुश्किल से 4 या 6 मैच खेले हैं। सभी गेंदों के साथ सेम फैक्टर होता है। बस मैच में सब कुछ पिच पर निर्भर होता है।
सवाल- आपकी नजर में सबसे अच्छा प्लेयर कौन है।
जवाब- कोहली, वाकई में कोहली सबसे अच्छे प्लेयर हैं। कोहली के बाद मेरी नजर में दूसरे सबसे अच्छे प्लेयर जो रूट हैं।
सवाल- क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विराट कोहली के गेम से डर है।
जवाब- नहीं, एसी कोई बात नहीं है।
सवाल- क्या आप बालीवुड मूवी देखते हैंइंग्लैंड के खिलाफ टी-20 के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव
जवाब- हां पहले मैं बॉलीवुड के बारे में नहीं जानता था। बाद में मैने आईपीएल के चलते शाहरुख खान को जाना वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। मैने उनकी रावन मूवी देखी है।
सवाल- बालीवुड एक्ट्रेस के बारे में क्या कहना है
जवाब- नहीं मैं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं जानता।
सवाल- आप इतनी अच्छी फिटनेस कैसे बरकरार रखते हैं।
जवाब- फिटनेस के लिए हार्ड वर्क जरूरी है। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अच्छा खाएं और खूब मेहनत करें।
26 जनवरी स्पेशल दिन
जब कप्तान इयॉन मॉर्गन से 26 जनवरी के बारे में पूछा गया तो बोले हां 26 जनवरी को भारत का रिपब्लिक डे होता है और साथ ही आस्ट्रेलिया का नेशनल डे भी इसी दिन होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features