इंडियन आर्मी में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं की लिए अच्छी खबर है। जल्दी उन्हें आर्मी में भर्ती होने का मौका मिलेगा।
वीसी गब्बर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में गढ़वाल के युवाओं के लिए तीन अप्रैल से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। कर्नल आरएस चट्ठा ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में स्थानीय अधिकारियों को सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को उत्तरकाशी, चार को टिहरी, पांच को पौड़ी, छह को रुद्रप्रयाग, सात को चमोली, आठ को हरिद्वार, नौ को देहरादून जिले के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा, जबकि 10 से 14 अप्रैल तक चयनित युवाओं का मेडिकल व शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने ऊर्जा निगम को भर्ती क्षेत्र में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भर्ती के लिए हजारों युवाओं की भीड़ कोटद्वार में उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, वाहन व्यवस्थाओं में ओवर रेटिंग पर नजर रखी जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features