सेक्स सर्वे 2017 में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इन्हीं में से एक वन नाइट स्टैंड की चाहत है. सर्वे में करीब 41 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे इसे गलत नहीं मानते हैं और इसके लिए तैयार हैं.
कमरे में प्रेमी को बुलाकर संबंध बना रही थी बेटी, अचानक आ गई मां
सिर्फ एक रात की बात
इससे पहले 2013 के इंडिया टुडे के सर्वेक्षण (महिलाओं का मन मांगे मोर) में पाया गया था कि महिलाएं अपनी यौन इच्छाओं का खुलकर इजहार कर रही हैं. कार्यस्थल नए ठिकाने बन रहे हैं. 16 प्रतिशत महिलाएं सहकर्मियों के साथ कभी-कभार सेक्स के लिए खुली हुई हैं. इसके बाद से इस तरह के कांसेप्ट को लेकर लोगों के विचार अधिक खुले हैं.
युवा ही नहीं उम्रदराज भी हैं आगे
शायद लोग ये सोचते हैं कि ऐसे रिश्ते केवल युवाओं के बीच चलन में हैं. मगर 2009 के एक अमरीकी सर्वे में भी कहा गया था कि बुज़ुर्गों के बीच भी ‘वन नाइट स्टैंड’ के आंकड़े युवाओं के बराबर ही हैं. हो सकता है बुजुर्गों में ये चलन, पश्चिम में ज्यादा हो लेकिन सेक्स सर्वे 2017 के परिणाम तो भारत की कहानी बयां करते हैं. इसका अर्थ यही है कि ये चलन तेजी से बढ़ा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features