इंदौर जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हुई कम बारिश, पढ़े पूरी खबर

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Weather Update Indore। इंदौर जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार कम बारिश हुई है। पिछले साल जहां जिले में बारिश औसत से ज्यादा हुई थी वहीं इस बार पिछले साल के मुकाबले आधी बारिश हुई है। इंदौर जिले में इस वर्ष इस मानसून सीजन में कुल 18.5 इंच बारिश हुई है। वहीं पिछले वर्ष अब तक 36 इंच बारिश हुई थी।

भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 36 घंटे में इंदोर में 10 मिमी, महू में 18 मिमी, सांवेर में 19.8 मिमी, देपालपुर में 9.8 मिमी तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इंदौर शहर में एयरपोर्ट क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे बाद कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई जो छह मिमी दर्ज हुई। एयरपाेर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर अब तक तक करीब 16 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। मंगलवार सुबह शहर में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30 डिग्री दर्ज किया गया।

इंदौर में अभी औसत से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार जो भी सिस्टम आए वो खंडवा जिले तक ही सीमित रहे और इंदौर संभाग में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। इस बार अरब सागर के ज्यादा सक्रिय न होने के कारण भी बारिश की गतिविधि कम रही है। इस वजह से अन्य जिलों के मुकाबले इंदौर में कम बारिश हुई। इंदौर में मंगलवार व बुधवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद पांच सितंबर को नया सिस्टम बनने के कारण इंदौर में छह से आठ सितंबर में बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com