ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक पहाड़ी बेस पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अबतक का सबसे बड़ा हवाई अभियान शुरू किया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलान हाइट्स की पहाड़ी पर स्थित सैन्य खुफिया अड्डे पर ड्रोन से हमला किया।
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने माउंट हरमोन पर जासूसी केंद्र को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमला किया। हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद इजरायल बड़ी जवाबी कार्रवाई कर सकता है।