इंदौर।बड़वाह के बलवाड़ा वनपरिक्षेत्र के मुखत्यारा गांव में 14 फीट लंबे अजगर (रॉक पायथन) ने हिरण प्रजाति के चिंकारा को शिकार बनाया। अजगर करीब आधे घंटे तक चिंकारा पर कुंडली मार कर बैठा रहा। यह देख लोगों की भीड़ लग गई। अजगर की पकड़ से चिंकारा का दम घुट गया। इसके बाद अजगर ने उसे निगलना शुरू कर दिया। क्या है पूरा मामला…
– रेंजर कैलाश पुरोहित ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक अजगर चिंकारा को निगल रहा है। इसके बाद डिप्टी रेंजर मदन मोहन शर्मा व सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्य टोनी शर्मा मौके पर पहुंचे।
– टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को काबू में किया और चिंकारा को बचाने की कोशिश की, लेकिन अजगर ने पकड़ में आने के बाद उस पर कुंडली मार ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
– चिंकारा को अजगर की पकड़ से छुड़ाने के बाद टीम ने उसे बड़वाह वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया। चिंकारा के शव को कब्जे में लेकर विभागीय अधिकारियों ने घटना का पंचनामा बनाया। इसके बाद चिंकारा का अंतिम संस्कार किया गया।