देश में घूमने-फिरने के लिए कई शानदार टूरिस्ट प्लेस हैं. वैसे तो कई सैर की होगी. लेकिन क्या आपने इन वाटरफॉल्स पर कभी ध्यान दिया है. अगर नहीं तो अब दे दीजिए. अगर छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन वाटरफॉल्स पर जरूर जाएं. देश के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल्स के बारे में जानकर तबियत खुश हो जाएगी.
अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल
केरल की खूबसूरती दुनियाभर में पहले से ही फेमस है. यहां पर कई खूबसूरत वाटरफॉल्स हैं. लेकिन अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल की बात ही कुछ और है. यह 80 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है. यह पर्यटकों का आकर्षित करने का केंद्र है.
खंडधार वाटरफॉल
खंडधार उड़ीसा का सबसे बड़ा वाटरफॉल है. यह 801 फीट की ऊंचाई के साथ भारत के 12 वें स्थान पर स्थित है
धौंधर वाटरफॉल
यह वाटरफॉल यह वाटरफॉल मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित है. यह मशहूर पर्यटन स्थल में से एक है. यहां का नजारा देख आपका दिल खुश हो जाएगा.
जोग वाटरफॉल
यह कर्नाटक का मशहूर वाटरफॉल है. यह शिमोगा जिले में स्थित है, जो शारवथी नदी के पानी से बनता है. स्थानीय लोग इसे गेर्सोपपा(Gersoppa) वाटरफॉल भी कहते हैं.
कोर्तल्लम वाटरफॉल
कोर्तल्लम वाटरफॉल तमिलनाडु के तिरुलेनवेली जिले में शहर के पश्चिमोत्तर घाट पर स्थित है. इस जगह पर कई वाटरफॉल्स हैं, टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है.