इन दिनों हस्ताक्षर अभियान से रामजन्मभूमि पर गगनचुंबी मंदिर की आकांक्षा बयां हो रही है। क्या साधु-क्या गृहस्थ, वकील हों या शिक्षक। सभी हस्ताक्षर के माध्यम से गगनचुंबी मंदिर की मांग बुलंद कर रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान की कड़ी में मंगलवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य का आशीर्वाद मिला। उन्होंने गगनचुंबी मंदिर भक्तों की भावना के अनुरूप बताते हुए कहा, हस्ताक्षर अभियान जनमत की तरह है और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से लेकर प्रधानमंत्री तक को इसका सम्मान करना होगा। इसी महीने की आठ तारीख से हिदू महासभा एवं धर्मसेना जैसे हिदू संगठनों के संयोजन में चल रही मुहिम के तहत चार सौ से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं। हस्ताक्षर करने वालों में कई प्रमुख संत-महंत हैं।
हस्ताक्षर अभियान का आगाज तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंसदास के हस्ताक्षर से हुआ, तो उसी दिन देर शाम रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने गगनचुंबी मंदिर के मांग प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर नई संभावना जगा दी। इस दौरान सुप्रसिद्ध फटिकशिला के महंत डॉ. शुकदेवदास, शत्रुघ्ननिवास के महंत पवनकुमारदास, दशरथगद्दी के महंत बृजमोहनदास, विजयराघव मंदिर के महंत बलरामदास, शीशमहल के महंत रामलोचनशरण जैसे संत भी हस्ताक्षर कर चुके हैं। डॉ. शुकदेवदास कहते हैं, विश्व का विशालतम राम मंदिर राम की मर्यादा के अनुसार होना आवश्यक है। अगर मंदिर की ऊंचाई कम होगी, तो विश्व में इसका गलत संदेश जायेगा। धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे ने संतों के समर्थन का स्वागत करते हैं और कहते हैं, जब-जब संतों ने किसी आंदोलन का नेतृत्व किया है, वह आंदोलन हमेशा कामयाब रहा है। अभियान से जुड़े हिदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय के अनुसार एक हजार 111 हस्ताक्षर करवा कर भव्यतम मंदिर की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचायी जायेगी। हस्ताक्षर अभियान की मुहिम को धार देने में वालों में राम नाम के अनन्य अनुरागी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश सिंह भी शामिल हैं और उन्हीं के प्रयास से इस मुहिम को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह का भी समर्थन मिल रहा है। हिदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, रविशंकर पांडेय, अजय द्विवेदी, शैलेश तिवारी मनोज आदि पूरी ताकत से इस मुहिम को धार दे रहे हैं और उनका कहना है कि सभी का एक स्वर से गगनचुंबी मंदिर के प्रति समर्थन उनकी मुख्य ताकत है।