जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है, प्यार करने वालों का त्योहार Valentine Day नजदीक आते जा रहा है। रोज डे से शुरू हुए इस पर्व के बाद अब 13 तारीख को Kiss Day का नंबर आता है। Valentine Day के ठीक एक दिन पहले पड़ने वाला यह दिन बाकि दिनों से कई मायनों में खास होता है। हर प्रेमी अपनी प्रेमिका और हर प्रेमिका अपने प्रेमी को Kiss कर इस दिन को सेलिब्रेट करती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमने भी कुछ गणना की है। जो बताती है कि किस राशि के जातकों के लिए इस साल का Valentine Day लकी साबित होने वाला है। Kiss Day आपके लिए कितनी खुशियां लेकर आएगा। आपको किन सावधानियों को बरतने की जरूरत है। किन-किन राशियों के जातकों को इस साल उनका प्यार मिलने वाला है। अगर आपके दिमाग में भी कुछ ऐसाी ही बातें घूम रहीं हैं तो अगली स्लाइड में क्लिक करें..
मेष राशि
पिछले दिनों से जिन सामाजिक या पारिवारिक समस्याओं से आप परेशान रहे हैं, वे आज दूर हो जाएंगी। इस मौके का फायदा उठाएं और अपने परिवार को यह अहसास दिलाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनकी शुभकामनाओं का आदर करते हैं। इस कारण आज आपका पार्टनर भी आपकी खातिरदारी करेगा। सलाह है कि उतावलेपन से बचें खासतौर पर अगर प्रेमी को किस करते हैं तब।
वृष राशि
अगर आप अकेले हैं और किसी के साथ आपका प्रेम संबन्ध चल रहा है तो आपने महसूस किया होगा कि आप पार्टनर के साथ झगड़े और गलतफहमी के शिकार होते रहे हैं। इसके कारण आप दोनों के रिश्ते और ऊर्जा पर बुरा असर पड़ा। आपका आने वाला समय शान्ति और सौहार्दपूर्ण है।
मिथुन राशि
अपने पार्टनर के चुनाव में सावधानी बरतें, आकर्षण के प्रवाह में अपनी जिंदगी भर की खुशी से समझौता ना करें। अगर आपको अपनी पसंद मिल गई है तो उसे अच्छी तरह जानने की कोशिश करें। एक दूसरे के साथ खुशी के पलों को बांटने से दोनों को अपार खुशी मिलेगी। एक दूसरे को किस करके संबंध नजदीकी का एहसास कर सकते हैं।