
मैटेलिक-शाइन
यूं तो मैटेलिक शाइनी स्मॉल हैंड बैग्स 80-90 के दशक का फैशन है, लेकिन इन दिनों यंग वूमेन के बीच यह ट्रेंड फिर लौट आया है। मेटालिक शाइनी बैग्स ब्लू, गोल्ड, सिल्वर, मजेंटा, रेड और मल्टी कलर में उपलब्ध हैं।
अटैचमेंट
इन दिनों अटैचमेंट हैंड बैग्स का भी यंग वूमेन के बीच काफी क्रेज है। इसमें भी खासकर टैसल अटैचमेंट को प्रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें डॉल, स्मॉल मैटल पीसेस भी अटैच होते हैं, जो इसे आकर्षक बना देते हैं। इन हैंड बैग्स में रंगों की भरमार है।यह भी
फ्लोरल प्रिंट
जैसा इनके नाम से ही पता चलता है, इन हैंडबैग के फैब्रिक पर फ्लोर प्रिंट्स के डिजाइन होते हैं। इन्हें होल्ड करने के लिए साइड चेन होती है, जो इसके लुक को और खास बनाती है। ये हैंडबैग्स ज्यादातर लेदर फैब्रिक में मिलते हैं।
फ्रिंज-टैसल्स
फ्रिंज, टैसल्स पैटर्न के ये बैग भी दिखने में काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। असल में इन हैंड बैग में फ्रंट साइड से फ्रिंज या टेसल पैटर्न के डिजाइन बने होते हैं, जो इसे दूसरे हैंडबैग्स से डिफरेंट बनाते हैं।