इमरान खान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद में मार्च की तैयारी

इमरान खान की रिहाई के लिए पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद में मोर्चा खोलने जा रहे हैं। राजधानी की ओर मार्च करने जा रहे पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया। समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने आंसू गैसे के गोले का भी इस्तेमाल किया। उधर डी-चौक और इस्लामाबाद हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा राज्य के सीएम अली अमीन गंदापुर और विपक्षी नेता उमर अयूब के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के काफिले को पुलिस ने बीच रास्ते में उस समय रोका, जब वे इस्लामाबाद जा रहे थे। खबर के अनुसार पुलिस और पीटीआई के समर्थकों के बीच में झड़प भी हुई।

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने राजधानी की ओर मार्च करने जा रहे पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस दौरान काफिले को अटक ब्रिज, चाच इंटरचेंज और गाजी बरोथा नहर के पास रोकने का प्रयास पुलिस ने किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया।

पीटीआई समर्थकों का काफिला स्वाबी से शुरू होकर, पंजाब क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उनको रास्ते में रोकने का प्रयास किया।

पूर्व पीएम की रिहाई की मांग
पीटीआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अली अमीन गंदापुर ने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई तक ये मार्च नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा,”हमें आगे बढ़ना चाहिए और इमरान खान की रिहाई तक पीछे नहीं हटना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि तैयार रहें, क्योंकि हमें आगे और प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।

इमरान खान की पत्नी ने कही ये बात
इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे पीटीआई के कार्यकर्ताओं की बीच रास्ते में पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस और समर्थकों के झड़प के कारण काफिले को के निकलने में देर हुई। इस दौरान इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने देरी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी लोग अपनी गाड़ी में बैठे रहें, जिससे समय बर्बाद ना हो। उन्होंने समर्थकों से आगे बढ़ने की बात कही।

उन्होंने आग्रह किया, “अपनी गाड़ियों में ही रहो ताकि हम जल्दी से वहां पहुंच सकें और बिना देरी किए आगे बढ़ने बढ़ते रहें। उन्होंने निर्देश दिया, “हम खान को वापस लाने के लिए यहां हैं। बिना देरी किए आगे बढ़ो।”

इस्लामाबाद में मार्चा खोलने की तैयारी
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई के लिए उनके समर्थक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में पीटीआई इस्लामाबाद की ओर मार्च का आयोजन कर रही है। इस मार्च के अनुरूप पीटीआई समर्थक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। पीटीआई के एलान के बाद देश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।
हालांकि, आंतरिक मंत्रालय ने अदालती आदेशों का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया है कि इस्लामाबाद में किसी भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सरकार ने की किलेबंदी
पीटीआई के समर्थकों के इस्लामाबाद कूच को देखते हुए सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस्लामाबाद में भारी किलेबंदी की है। वहीं, प्रमुख सड़कों को सील करने की तैयारी है। रेंजर्स और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी सहित सुरक्षा बलों को संवेदनशील क्षेत्रों, विशेष रूप से रेड जोन में तैनात किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अधिकारियों ने डी-चौक और इस्लामाबाद हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है। वहीं, किसी भी प्रकार के मार्च की अनुमति नहीं देने जाने की बात कही गई है। राजधानी में जाने वाले मार्गों पर कंटेनर रखे गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com