इराक में लापता 39 भारतीयों की तलाश है जारी :अमित शाह

इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों का सुराग नहीं मिलने का खुलासा होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. जयपुर में उन्होंने कहा कि मोसुल में लापता भारतीयों की तलाश अब भी जारी है. इंडिया टुडे के खुलासे के बाद यह पहली बार है, जब सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इराक में लापता 39 भारतीयों की तलाश है जारी :अमित शाह

 मालूम हो कि इंडिया टुडे इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंचा, जहां इनका कोई अतापता नहीं चला. इसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये भारतीय कहां गए? इससे पहले भारत सरकार ने इन भारतीयों के जीवित होने का दावा किया था.

View image on Twitter

View image on Twitter

 Follow

ANI 

 

@ANI_news

Search is underway to locate them: BJP President Amit Shah in Jaipur on 39 missing Indians in Mosul (Iraq)

  •  
  •  

     1313 Retweets

  •  

     3535 likes

Twitter Ads info and privacy
 

 संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद कहा था कि इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीय नागरिक बादुश की एक जेल में कैद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में जारी संघर्ष के खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.  इसके साथ ही सुषमा ने लापता भारतीयों के परिजनों से मुलाकात के दौरान यह भरोसा दिलाया था कि  सरकार इन सभी भारतीयों को हरहाल में वापस लाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com