ब्रिटेन के रक्षामंत्री माइकल फैलोन का कहना है कि इराक़ युद्ध में शामिल रहे जवानों पर लगे आरोपों की जांच जल्द ही बंद कर दी जाएगी.
रक्षा मंत्री के मुताबिक़ इराक़ युद्ध ऐतिहासिक आरोप टीम (आईएचएटी) इस साल गर्मियों में बंद कर दी जाएगी और बचे हुए बीस मामले द रॉयल नेवी पुलिस को सौंप दिए जाएंगे.
इस जाँच पर क़रीब 3.4 करोड़ पाउंड (283.42 करोड़ रुपए) ख़र्च हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी को दोषी नहीं पाया गया है. सांसदों ने इस जांच को ‘घोर नाकामी’ कहा है.
इराक़ के नागरिकों के आरोपों की जाँच के लिए इस टीम का गठन साल 2010 में किया गया था.
भारत के मुसलमानों सबसे की पार्टी का नेता कराची एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
शोषण के कई आरोपों की जाँच कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता फिल शाइनर के व्यवहार पर एक जांच के बाद सवाल उठने के बाद इस टीम को बंद करने का फ़ैसला लिया गया है.
अब निष्क्रिय लॉ फ़र्म पब्लिक इंट्रेस्ट लॉयर्स से जुड़े फिल शाइनर को फरवरी में जांच से हटा दिया गया था.
रक्षामंत्री माइकल फैलान ने कहा, “उनकी बेइमानी सामने आने के मतलब है कि उनके कई अन्य दावों को खारिज कर दिया जाएगा और ये आईएचएटी के अंत की शुरुआत होगी.”
उन्होंने कहा, “ये हमारे उन सैनिकों के लिए राहत की बात होगी जिनके सर पर लंबे समय से जांच लटकी थी. अब हम अपनी क़ानून व्यवस्था का दुरुपयोग रोकने के लिए भी क़दम उठा रहे हैं.”
पाकिस्तान ने बहुत बढ़ा लिया आतंकवाद, अब सिखाएगें सबक: डॉनल्ड ट्रंप
इससे पहले शुक्रवार को सांसदों ने कहा था कि आईएचएटी सैन्यबलों की चिंताओं को लेकर बेपरवाह है और इसे बंद किया जाना चाहिए.
डिफ़ेंस समिति की रिपोर्ट के मुताबिक़ आएचएटी ने कई मामलों में ठोस सबूतों के अभाव के बावजूद सुनवाई के लिए 3500 से अधिक आरोप स्वीकार किए थे.