दिल्ली सरकार के तीन साल के जश्न का मजा अधिकारियों ने किरकिरा कर दिया है। विज्ञापन की शक्ल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक संदेश पर अधिकारियों व चुनी हुई सरकार में तकरार छिड़ी हुई है।अधिकारियों ने संदेश की एक लाइन पर आपत्ति जताते हुए इसे जारी करने से इंकार कर दिया। केजरीवाल ने सोमवार को इस मसले पर मुख्य सचिव के सामने गंभीर आपत्ति भी जताई है।
दिलचस्प यह कि इस मसले पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री अपने संदेश में कहते हैं कि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां मदद करती है।
उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि विभागीय सचिवों ने इस लाइन को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह लाइन कौन सा विभाग क्लियर करेगा, यह पता नहीं चल पा रहा है। अधिकारी इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला दे रहे हैं।