बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर ली है जिसके बाद वो कुछ ज्यादा ही चर्चा में बन गई हैं. सगाई और उसकी पार्टी की कई सारी तस्वीरें भी आ चुकी हैं जिसमें कई बॉलीवुड सितारे नज़र आये थे. इसके बाद इनके फैंस को शादी का इंतज़ार है जिसकी डेट भी जल्दी ही निकलने वाली है. इसी के साथ बता दें, निक प्रियंका ने विदेश में सगाई की फिर मुंबई आ कर रोका किया उसके बाद इसकी बड़ी पार्टी भी हुई. अब शादी कहाँ होगी इस पर चर्चा हो रही है. तो इसका फैसला भी आ चुका है कि निक प्रियंका कहाँ पर कर रहे हैं अपनी शादी.
खबरों की मानें तो इस बात की जानकारी मिली है कि प्रियंका और निक ‘हवाई’ में शादी करने वाले हैं. इसपर अभी पूरी तरह से बात सामने नहीं आई है लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अपनी शादी हवाई में ही करेंगे. दोनों कुछ समय से रिलेशन में थे जिसकी खबर किसी को नहीं थी, लेकिन मुंबई आ आकर रोका कर दोनों ने इस बात को सार्वजनिक कर दिया है. अब हवाई में इनकी शादी कब होती है इसका इंतज़ार है.
बताया जा रहा है यह आईलैंड निक के लिए भी स्पेशल है क्योंकि निक ने अपनी फिल्म अपनी फिल्म Five 0 और Jumanji की शूटिंग की है. निक को समुद्र पसंद है इसलिए दोनों के लिए ये जगह खास हो सकती है. इस पर प्रियंका की माँ का कहना है कि वो इस शादी को पूरे रीती रिवाज के साथ करना चाहती हैं और साथ ही वो अपना फैसला प्रियंका पर थोपना भी नहीं चाहती. अब देखना होगा प्रियंका कैसे इस शादी को करती हैं यानी अपने माँ की बात मानती हैं या फिर विदेशी ढंग से इस शादी को किया जायेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features