बॉलीवुड की बहुत ही हॉट और सेक्सी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हाल ही में इंटरनेशनल मैगजीन टाइम की सूची में शामिल किया गया है. जी हाँ, हाल ही में इंटरनेशनल मैगजीन टाइम एक सूची जारी की है जिसमे 100 प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया. इनमे फिल्म इंडस्ट्री से केवल एक ही नाम गया और वो है दीपिका पादुकोण और उसके बाद क्रिकेटर्स की लिस्ट में जो नाम गया वो है विराट कोहली. लिस्ट के जारी होते ही सभी में खुशियों का माहौल छा गया और सभी को बहुत अच्छा लगा.
प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में जानने के बाद ट्वीटर पर दोनों को बधाई दी. उन्होंने दीपिका और विराट को बधाई देते हुए लिखा So happy and proud to see my friends @deepikapadukone and @imVkohli on the #Time100 list.. Big congratulations and so well deserved #DesiPower #Represent आप सभी को बता दें कि दीपिका को फिल्म पद्मावत की वजह से काफी पसंद किया जाने लगा है और इस फिल्म की वजह से वह काफी पॉपुलर हो चुकी है, वहीँ बात करे विराट को तो वह तो शुरू से ही फेमस रहे हैं. दीपिका इन दिनों अपनी शादी कि शॉपिंग में व्यस्त हैं. आप सभी को पता हो कि जल्द ही दीपिका रणवीर सिंह से शादी करने वाली हैं.