रणवीर सिंह बतौर लीड एक्टर पिछले दो सालों से गायब हैं। पिछले साल सिंघम अगेन आई थी जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। खैर, अब दो साल बाद रणवीर धमाकेदार अवतार में छा जाने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी धुरंधर की रिलीज डेट सामने आ गई है।
धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर आदित्य उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के 6 साल बाद बतौर निर्देशक धुरंधर से वापसी कर रहे हैं। फिल्म का एलान पिछले साल जुलाई में किया गया था। अब ठीक एक साल बाद इसकी रिलीज डेट सामने आई है।
धुरंधर की रिलीज डेट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर की लगभग सारी शूटिंग हो गई है। सिर्फ 25 दिन और शूटिंग होनी है, उसके बाद सितंबर महीने के आखिर तक आदित्य पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुट जाएंगे। कुछ शॉट पोर्शंस को तो एडिट भी कर लिया गया है। अक्टूबर के आखिर तक सारी एडिटिंग कंप्लीट हो जाएगी और उसके बाद 45 दिन फिल्म की मार्केटिंग में लगाई जाएगी जो दीवाली से शुरू होगी। ऐसे में फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिलहाल, अभी तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रणवीर सिंह के बर्थडे पर होगा धमाका
आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर से उनका फर्स्ट लुक आउट हो सकता है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर हिंट भी दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी प्रोफाइल फोटो हटा ली है और सारे पोस्ट को हाइड कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 12*12 लिखा है जो उनकी अपकमिंग फिल्म की ओर इशारा कर रहा है।
धुरंधर मूवी में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और यामी गौतम जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में
धुरंधर के अलावा रणवीर सिंह के पास लाइनअप में कई बड़ी फिल्में हैं। वह फरहान अख्तर निर्देशित डॉन 3 में नजर आएंगे। वह जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं। पहले कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं, लेकिन अब कृति सेनन का नाम सामने आ रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features