Prabhas साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं। अपने शानदार एक्टिंग करियर में बाहुबली और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज के जरिए प्रभास फैंस के फेवरेट माने जाते हैं। लंबे समय में अभिनेता की अपकमिंग मूवी द राजा साहब को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म चल रहा है।
इस बीच तेलुगु सिनेमा की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ आधिकारिक एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राजा साहब का ट्रेलर कब सामने आएगा।
कब रिलीज होगा राजा साहब का ट्रेलर
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब सिनेमा जगत की मोस्ट अवेटेड मूवीज की लिस्ट में शुमार है। लंबे समय से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसके ट्रेलर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। दरअसल राजा साहब के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है। जिसके आधार पर 29 सितंबर सोमवार शाम 6 बजे इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसको लेकर फिल्म के निर्माताओं ने एक खास इवेंट भी प्लान किया है, जिसमें प्रभास और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट के शामिल होने की आशंका है। बता दें कि राजा साहब में प्रभास के अलावा अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के कॉमेडी किंग योगी बाबू, अभिनेत्री निधि अग्रवाल, मालविका मनमोहन और ब्रह्मानंदन भी आपको फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले राजा साहब का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया था। उम्मीद है कि मूुवी का ट्रेलर भी जनता पर उसी तरह की छाप छोड़ेगा।
कब रिलीज होगी राजा साहब
राजा साहब की रिलीज डेट को लेकर बीते समय में काफी बदलाव किए गए हैं। पहले ये मूवी इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, इसके बाद इसे सितंबर के लिए पोस्टपॉन किया गया और बाद में 5 दिसंबर में इसकी पर्दे पर उतारने की योजना बनाई गई। लेकिन रणवीर सिंह की धुरंधर से बॉक्स ऑफिस क्लैश को मद्देनजर रखते हुए राजा साहब को अब 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।