Breaking News

इस दिन शूट किया जाएगा ‘पुष्पा 2’ का आइटम नंबर

‘पुष्पा 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माता सुकुमार फिल्म की शूटिंग तय समय पर खत्म करने के लिए काफी तेजी से काम कर रहे हैं। हाल ही में फहद फाजिल के जन्मदिन पर फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। वहीं अब फिल्म को लेकर नई खबर सामने आई है।

अल्लू अर्जुन ने फिल्म के ‘आइटम सॉन्ग’ पर बड़ा अपडेट साझा किया है। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने मारुति नगर सुब्रमण्यम इवेंट में प्रशंसकों से बातचीत की और इसी दौरान उन्होंने फिल्म पर अपडेट दिया। यह बात पहले ही पता है कि फिल्म का क्लाइमेक्स हैदराबाद में शूट किया जा रहा है। वहीं, अब ताजा खबर यह है कि निर्माता उस हीरोइन को फाइनल करने की तैयारी में हैं, जो स्पेशल सॉन्ग में धमाल मचाएंगी।

फिल्म का क्लाइमेक्स शूट होने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा कि फिल्म में कौन सी अभिनेत्री स्पेशल सॉन्ग करेंगी। एक बाद जब क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी हो जाएगी और यह शेड्यूल खत्म हो जाएगा तो यह माना जाएगा कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का स्पेशल सॉन्ग आखिरी शेड्यूल में शूट किया जाएगा।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी, जबकि फहद फाजिल प्रतिपक्षी की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, सहायक भूमिकाएं सुनील, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और जगदीश निभाते हुए नजर आएंगे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कहानी निर्देशक सुकुमार और श्रीकांत विसा द्वारा लिखी गई है।

फिल्म में संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता देवी श्री प्रसाद ने दिया है। चर्चा है कि फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का भी कैमियो देखने को मिल सकता है। यह फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की अगली कड़ी है और दूसरी किस्त में पुष्पाराज और भंवर सिंह शेखावत के बीच टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com