भारत में फ्री कंडोम स्टोर लॉंच किया गया है. इन कंडोम को लव कंडोम भी कहा जाने लगा है. हम सभी ये जानते हैं कि कंडोम सबसे सस्ता एक ऐसा माध्यम है जो हमें एड्स जैसी जानलेवा बिमारी से बचाता है. एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन, लोगों को फ्री में और होम डिलीवरी देकर जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इस स्टोर से आप बिना किसी शर्त और नियमों के कभी भी कंडोम खरीद सकते हैं.
भारत में लोंच हुआ ये स्टोर दुनिया का पहला फ्री कंडोम स्टोर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये उस देश की पहल है जो जनसंख्या के हिसाब से विश्व में दुसरे नंबर पर और एड्स की बीमारी के हिसाब से तीसरे नंबर पर है. यहां 2.1 मिलियन मरीज इस लाइलाज बिमारी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़े: अपनाये ये तरीके और आप किसी महिला भी कर सकते है आकर्षित
हालांकि भारत अपनी जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रहा है. सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए हमारा देश कई तरह के प्रयास कर रहा है लेकिन अभी लोग कंडोम को लेकर इतने अवेयर नहीं हैं. इसलिए एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन, लोगों को फ्री में और घर तक कंडोम पहुचाने का जिमा उठा चुका है जिसके तहत उसने ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़े: आपके ब्रेकअप का कारण कहीं आपकी ये आदत तो नहीं
ये है वो टोल फ्री जिस पर कॉल करके आप फ्री में कंडोम अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
18001028102
या इस ईमेल आईडी पर मेल कर आप फ्री में कंडोम मगवां सकते हैं.