उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित होगा। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है।
उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं पिछले महीने 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा खत्म होने के बाद रामनगर बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं।
जबकि हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र है। रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। इक्का-दुक्का जो केंद्र छूटे हैं, उनमें शुक्रवार को इसे पूरा कर लिया जाएगा।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के लिए ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है। रामनगर बोर्ड के मुताबिक कभी जून, जुलाई तक रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसी महीने रिजल्ट 30 तारीख से पहले घोषित कर दिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features