सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर में लोग सिर से आशिकी का भूत उतारने आते हैं। सुनने में भले ही यह अजीबोगरीब लगे, लेकिन यह सच है। यह सिलसिला कब से चल रहा है।

शरीर के इन अंगों पर मौजूद तिल होता है बेहद शुभ
इस बारे में प्रमाणिक जानकारी नहीं मिलती लेकिन दूर-दूर से यहां लोग आते हैं और ब्रेकअप, प्रेम प्रसंग, और आशिकी जैसे समस्याओं से निजात पाते हैं।सहारनपुर उत्तरप्रदेश में है। इस शहर की स्थापना सन् 1340 में हुई थी। यह शहर नाम सहारनपुर मुस्लिम संत शाह हरन चिश्ती के नाम पर रखा गया। यह मंदिर बेहट रोड पर स्थित है।
आखिर क्यों चढ़ाई जाती हैं इस काली मंदिर में बलि
मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को एक विशेष पूजा होती है, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ‘प्यार में पागल’ हुए युवकों और उनके परिजनों को कुछ उपाय बताते हैं। मान्यता है कि पुजारी के बताए उपाय से आशिकों के सिर से प्यार का भूत उतर जाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features