रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 5वीं बार ‘बैलन डी ओर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसी के साथ अब वो बार्सिलोना के सुपरस्टार खिलाड़ी लॉयनल मैसी की बराबरी कर चुके हैं। मेसी ने भी पांच बार इस नामी खिताब जीता।
IPL 2018: KKR इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खाली करेगी अपनी तिजोरी
रोनाल्डो को गुरूवार की रात को पैरिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उस बार उनका मुकाबला मैसी और ब्राजील के नेमार के साथ था।
पांचवीं बार इस अवार्ड को जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि मैं इस अवार्ड को जीतकर बेहद खुश हूं। यह मेरे करियर के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं इस अवार्ड को हर साल जीतने की कोशिश करूंगा।
रोनाल्डो ने वर्ष 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए पहली बार यह खिताब जीता था। उसके बाद वर्ष 2013 और 2014 में उन्हें फिर यह अवार्ड मिला। 2016 में उन्होंने चौथी बार बैलन डी’ओर का खिताब जीता। वहीं मैसी ने 2009 से लेकर 2012 तक और फिर 2015 में यह अवार्ड जीता था।
बता दें कि रोनाल्डो के नाम 2016 में फीफा क्लब वर्ल्ड गोल्डन बॉल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी है।