राजस्थान: पीएम मोदी आज राजस्थान की जनता को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। राजस्थान के इतिहास में लगने जा रहे सबसे बड़े प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी बनने जा रही है।
आगामी चार वर्ष में करीब 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली यह रिफाइनरी पश्चिम राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर करीब 12.30 बजे पचपदरा में इस रिफाइनरी की नींव रखेंगे। हालांकि सरकार के आमंत्रण पत्र के अनुसार इस कार्यक्रम का नाम शिलान्यास के स्थान पर कार्य शुभारंभ किया गया है। सरकार के अनुसार पीएम मोदी दोपहर करीब 11.40 मिनट पर बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे।
यहां से वे करीब 11.45 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.20 मिनट पर पचपदरा पहुचेंगे। इसके बाद वे सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां पीएम को कार्यक्रम की ब्रीफिंग दी जाएगी।
इसके बाद राजस्थान रिफाइनरी पर फिल्म प्रदर्शनी होगी। इससे पूर्व केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्पीच का भी कार्यक्रम है। कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी का भाषण करीब एक बजे से प्रारंभ होगा।