मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में व्यस्त रहने के कारण 2017 के कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सकेंगी।

दीपिका ने सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियल के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय करार किया है, जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में नजर आएंगी।
महोत्सव में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, “नहीं, इस समय मेरा सारा ध्यान ‘पद्मावती’ में लगा हुआ है।” उन्होंने यहां कल रात एचटी स्टाइल अवॉर्ड समारोह में यह बात कही।
एचटी स्टाइल अवॉर्ड में दीपिका अपने पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर की मां नीतू के साथ दिखाई दीं। उन्होंने नीतू और उनके पति ऋषि कपूर को ‘मोस्ट स्टाइलिश टाइमलैस कपल’ बनने की बधाई दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features