अपने घर को चोरों से सुरक्षित रखने के लिए हम न जाने कौन-कौन से इंतजाम करते हैं, जैसे मजबूत लॉक, सिक्योरिटी कैमरे, हाई डेफिनेशन सेंसर और कुत्ता भी पालते हैं। लेकिन अगर बात चिडिय़ाघर की हो तो वहां तो वैसे ही काफी जानवर होते हैं।
लेकिन चीन के चिडिय़ाघर के इस गार्ड को पता नही क्या सूझा कि उसने कुत्ते को ही शेर बना डाला। ये तस्वीर कुछ समय पहले ट्विटर पर वायरल हुई थी जिसे देखकर सभी दंग रह गए। कुत्ते को शेरनी के गेटअप में देख हर कोई हैरान रह जाता है।