इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान दो हजार साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है. यह घड़ी पूरी तरह से ठीक है और इस पर कुछ लिखा हुआ भी है. कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी.VIDEO: इस खूबसूरत लड़की ने किया बेहद ही शानदार डांस….
खास बात यह है कि सूर्यघड़ी करीब दो हजार साल तक बिना किसी नुकसान के बनी रही. इस पर लिखे लैटिन भाषा के दो शब्दों से शोधकर्ताओं को इसे बनाने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इस तरह की घड़ी बहुत खास होती हैं.
सिनेमाघरों की खुदाई के दौरान मिली घड़ी
रोम के शहर इंटेरामना लिरेनास में सूर्यघड़ी मिली. इसे ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खोजा. यह खोज एकसिनेमाघर के प्रवेश द्वार के सामने खुदाई के दौरान मिली.
बेहद खास है ये सूर्यघड़ी
कैंब्रिज के व्याख्याता एलेसांद्रो लाउनारो ने कहा कि इस प्रकार की सौ से भी कम सूर्यघड़ी हैं. इनमें से बहुत कम हैं जिन पर कुछ लिखा मिला है इसलिए यह सूर्यघड़ी खास है.