ईडी ने चिदंबरम के बेटे कार्ति को फिर भेजा समन, 11 को किया तलब

ईडी ने चिदंबरम के बेटे कार्ति को फिर भेजा समन, 11 को किया तलब

आईएनएक्स मीडिया केस मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने एक बार‌ फिर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को नोटिस भेज दिया है। ईडी ने कार्ति को 11 जनवरी को पूछताछ के लिए ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले भी ईडी कार्ति को कई बार समन कर आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। ईडी ने चिदंबरम के बेटे कार्ति को फिर भेजा समन, 11 को किया तलब

 

बता दें कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी और सीबीआई दोनों जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। बीते 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें 2007 में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की ओर से दी गई मंजूरी में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।

मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने कार्ति के विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें विदेशी दौरों की अनुमति मिल गई थी। कार्ति पर प्रमुख आरोप ये है कि पिता के वित्तमंत्री रहते हुए उन्होंने इसका फायदा उठाकर कई कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। उन्हीं में से एक मामला आईएनएक्स मीडिया का भी है, जिसकी सर्वेसवा बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी रह चुकी हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com