ईरान ने अमेरिकी नौसेना की उस रपट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि ईरानी ड्रोन ने फारस की खाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में अमेरिकी विमान वाहक के करीब से उड़ान भरी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईआरजीसी ने एक बयान में कहा है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प (आईआरजीसी) के गश्ती ड्रोनों ने अपना मिशन फारस की खाड़ी में इस्लामिक गणराज्य के जल क्षेत्र तक सीमित रखा था।
आज बंगलुरु में इंदिरा कैंटीन लॉन्च करेंगे राहुल, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना…
नेतन्याहू समेत इन बड़े नेताओं ने दी मोदी को स्वतंत्रता संग्राम की बधाई…
अमेरिकी नौसैन्य बलों के केंद्रीय कमान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ईरानी ड्रोन यूएसएस निमित्ज के पास फारस की खाड़ी के अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में 300 मीटर अंदर तक चला गया। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट इयान मैक्कोनाघे ने कहा कि ड्रोन ने असुरक्षित व गैरपेशेवराना रुख अपनाया। यह बिना नौवहन लाइट्स के यूएसएस निमित्ज के पास से गुजरा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के नियंत्रकों ने संचार के लिए रेडियो अनुरोधों पर प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, ईरान ने अपने बयान में कहा है कि आईआरजीसी के ड्रोन नौसैनिक मानकों से लैस हैं और पेशेवर तरीके से नियंत्रित हैं।