उज्जैन – दाहोद मेमू एक्सप्रेस शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बची । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की सीमा पार करते ही दाहोद के पहले धामरदा रेल्वे स्टेशन के समीप जब यह ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी तभी चालक को तेज झटका महसूस हुआ । इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये ।
डिंडौरी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, पिटाई का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तब तक इंजिन के अलावा दो डिब्बे गुजर चुके थे । आनन फानन मे घबराये यात्री ट्रेन रुकते ही उतर गये । गाड़ी रुकने पर पता चला कि पटरी टूटी हुई थी। पटरी में एक बड़ा क्रेक आ चुका था।
सड़क से उठाकर पहुंचाया अमेरिका, अब बना रहा माइक्रोसॉफ्ट के लिए सॉफ्टवेयर
गौरतलब है कि इस घटनाक्रम के 10 मिनट पहले ही जम्मूतवी एक्सप्रेस भी इसी ट्रेक से गुजरी थी ।फिलहाल इस मामले में रेल्वे के अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।