दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपने पश्चिमी तट के पास समुद्र में कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें दागीं। बता दें कि यह तीसरी बार है जब प्योंगयांग ने एक सप्ताह से भी कम समय में क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह प्रक्षेपण रविवार को प्योंगयांग द्वारा इसके पूर्वी तट पर दागी गई क्रूज मिसाइलों की एक और बमबारी के बाद किया गया है।
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपने पश्चिमी तट के पास समुद्र में कई अज्ञात क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय में प्योंगयांग ने तीसरी बार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलें सुबह करीब 7 बजे लॉन्च की गईं। इस टेस्टिंग के बाद दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।
कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ रहा तनाव
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह लॉन्च कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़ते तनाव और रविवार को प्योंगयांग द्वारा इसके पूर्वी तट पर दागी गई क्रूज मिसाइलों की एक और बमबारी के बाद हुआ है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि देश ने एक नई रणनीतिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					