उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच गतिरोध लगातार जारी है। उत्तर कोरिया के परमाणु प्रेम की वजह से दोनों ही देशों के प्रमुखों के बीच लगातार बयानबाजी होती रहती है। उत्तर कोरिया ने अब मांग की है कि अपने अपमानजनक और असभ्य बयानों के लिए यूएस माफी मांगे।
क्योंकि वह देश के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का उपयोग करने में विफल रहा है। उत्तर कोरिया के काउंसलर री सांग चोल ने गुरुवार को यूएन कमेटी की एक मीटिंग में यह मांग की।
क्योंकि वह देश के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का उपयोग करने में विफल रहा है। उत्तर कोरिया के काउंसलर री सांग चोल ने गुरुवार को यूएन कमेटी की एक मीटिंग में यह मांग की।
आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि एक डिप्लोमेट के कर छूट कार्ड को शुरुआती दिसंबर में उन्होंने नवीनीकरण के लिए भेजा था, जब वो कार्ड वापस आया तो उसमें देश का नाम उत्तर कोरिया था। री ने कहा कि पहले उन्हें लगा कि यह एक टेक्निकल गलती है लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब उन्होंने सुना कि यूएस के विदेश मंत्रालय ने देश का नाम बदलने से मना कर दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features