समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उप चुनाव में सभी सीटों पर उनकी पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत रही है। उन्होंने करहल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी के साथ बैठक में उपचुनाव को लेकर बड़ी जीत हासिल करने के लिए जी जान से जुटने का आव्हान किया।
तारीख बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता हैः अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हम उपचुनाव में नौ की नौ सीट जीत रहे हैं। तारीख बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम पहले निर्धारित तारीख पर भी जीत रहे थे और अभी भी जीतेंगे। भाजपा वालों ने जानबूझकर तारीख बदली है क्योंकि दीपावली पर बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों पर आए थे जो भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रहे थे।
‘हम लोग पीडीए को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं’
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई कहते हैं बटेंगे तो काटेंगे लेकिन हम लोग पीडीए को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जिस 500 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नौ माह पहले उद्घाटन कर के यहां से गए है,वह आज तक चालू नहीं हो सका है। हमने शाम जाते समय देखा अस्पताल में एक भी बेड नहीं पड़ा है। सपा सरकार में 300 बेड की गायनी अस्पताल का कार्य शुरू किया गया था। सरकार द्वारा बजट न देने के कारण आज तक अधूरा पड़ा है। जबकि 300 बेड अस्पताल अगर चालू हो जाता तो 8 से 10 जनपदों की महिलाओं को यहां पर इलाज मिलता सरकार कोई कार्य नहीं कर रही।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले यूपी में पोस्टर वॉर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सपा के बाद अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में की शुरूआत कर दी है। बटोगे तो कटोगे के नारे को लेकर गरमाई सियासत पर कांग्रेस नेता आर्यन मिश्रा ने राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाया। जिस पर सीएम योगी के बयान का जवाब दिया है। उसमें लिखा है कि “बटोगे तो कटोगे का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे,हम इंडिया गठबंधन के सिपाही UP में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे”।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features