बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही और बेहतर तरीके से अपने बिल की सूचना मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेशभर में यूपीसीएल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करने जा रहा है। उधर, ऊर्जा निगम ने मई महीने में 819 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि मई में 791 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष निगम ने 819 करोड़ राजस्व वसूली की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए खंडवार राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को मेगा कैंप, शिविर लगाने के निर्देश दिए। जिन लोगों का बिल बकाया है, उन्हें नोटिस जारी करते हुए वसूली करने को कहा है।