
BJP को करें वोट, 70 साल में कांग्रेस और सपा हमें खा गई
राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार 15 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से 48 घंटे पहले राज्य में चुनाव प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा-कांग्रेस समेत सभी छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।
चुनाव के लिए 10854 सीयू ईवीएम और 11240 बीयू ईवीएम लगाई गई है। कुल 4,106 सीयू ईवीएम और 4235 बीयू ईवीएम रिजर्व रखी गई है। प्रदेश में 34 पॉलिटिकल पार्टियों के कुल 637 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें छह राष्ट्रीय दल, चार क्षेत्रीय दल और 24 गैर मान्यता प्राप्त दल हैं। 261 निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि प्रचार थमने के साथ ही जिले में सभी शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी। शाम पांच बजे बाद सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए है। ठेके 14 और 15 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features