उत्तराखंड: सीएम धामी ने 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दिए नियुक्तिपत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्तिपत्र दिए। वहीं, राज्य के मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंस्टीट्यूट में 50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, सरकार ने पिछले तीन साल में जनहित के कई निर्णय लिए। 16 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं के नियुक्ति दिए गए। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन पर युवाओं के भविष्य निर्माण की भी जिम्मेदारी है। नवचयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों का यह पहला पड़ाव है। अब उनके पास अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन से बच्चों के भविष्य को संवारने की चुनौती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवचयनित असिस्टेंट प्रोफेसर अपने कार्य स्थल पर नवाचार का प्रयोग करेंगे। समाज की कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे। कहा, शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करेंगे और रोजगारपरक शिक्षा संग बच्चों को अच्छे संस्कार भी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार की ओर से उद्यमिता और स्टार्टअप को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवाओं को इस तरह तैयार करना है कि वे सिर्फ रोजगार पाने वाले ही न बनें, बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाला बनें। कहा, इसके लिए राज्य में देवभूमि उद्यमिता योजना शुरू की गई है। कहा, राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी अंतिम चरण में। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति प्रो. देवेंद्र भसीन, सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। राज्य में की जा रही 20 मॉडल काॅलेजों की स्थापना सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, राज्य में 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जा रही है। शोध को बढ़ावा देने के लिए शोधार्थियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को बैंकिंग एवं वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण एवं पांच हजार छात्रों के प्लेसमेंट का भी लक्ष्य रखा गया है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com