सृजन घोटाला मामले में आयकर विभाग की टीम ने पटना में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद आयकर विभाक की टीम रेखा मोदी के घर पहुंची और छापेमारी कर रही है। उनका घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है।
रेखा मोदी पर आरोप है कि उन्होंने सृजन संस्था के संचालक के जरिए आभूषणों की खरीद की। रेखा मोदी के एसपी वर्मा रोड के सरस्वती अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में आयकर की टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूद है।
रेखा मोदी का सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी से मधुर संबंध जगजाहिर है। हालांकि, इस मामले में सुशील मोदी ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरा रेखा मोदी से कोई लेना-देना नहीं है।
सुशील मोदी ने कहा था-साक्ष्य मिलने पर रेखा के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई
चचेरी बहन रेखा मोदी का नाम सृजन घोटाले में आने पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कि कहा था कि सीबीआइ या फिर किसी अन्य जांच एजेंसी को रेखा मोदी के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलता है, तो रेखा पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features