मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ उबर के शेयर कैब में बदसलूकी की गई। घटना लोअर परेल इलाके की है। पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार यह पूरा विवाद सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि दूसरी महिला को सबसे आखिरी में ड्रॉप किया जाना था, जिस पर वह भड़क गई। महिला ने पत्रकार के बाल खींचे और उनके हाथ-चेहरे पर भी खरोंचें आई हैं। महिला पत्रकार एक एंटरटेनमेंट मैग्जीन में कार्यरत हैं। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की। पीड़ित पत्रकार उष्नोता पॉल ने मुंबई के लोअर परेल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उष्नोता पॉल ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने उबर की पूल सिस्टम से कैब बुक कराई थी। साथी महिला यात्री उसे सबसे आखिर में उतारने को लेकर कैब ड्राइवर से लगातार शिकायत कर रही थी। इस पर उष्नोता ने महिला को रूट समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी महिला ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी। महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपी महिला ने ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं लिखा जा सकता और न ही सार्वजनिक तौर पर बताया जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features