राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां काफी नजदीक है. बता दे कि राजस्थान पुलिस 14 और 15 जुलाई को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाला है. इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है, अतः परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र Recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने ये प्रवेश पत्र 9 जुलाई को ही जारी कर दिए थे.
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस द्वारा 13 हजार 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. परीक्षा लिखित रूप में 14 और 15 जुलाई को आयोजित होगी. कॉन्सटेबल भर्ती की यह लिखित परीक्षा राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बता दे कि इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है.
– सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
– अब उम्मीदवार इसके लिए SSO डिटेल के साथ लॉग इन करें.
– उम्मीदवार SSO डिटेल के साथ लॉग इन करते ही आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. 
– आप भविष्य हेतु इसका एक प्रिंटआउट भी सुरक्षित रख लें. 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features