एक टीवी एंक चांदना वीके ने आत्महत्या कर ली है. एंकर ने बॉयफ्रेंड दिनेश के शादी से इंकार करने के बाद 28 मई को आत्महत्या की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिनेश अब फरार हो गया है. सुड्डागुनडेपल्या पुलिस दिनेश और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दिनेश के पापा लोकप्पा गौड़ा, मां गायत्री, बहन शीला और अंकल स्वामी उर्फ दयानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चांदना ने एक सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया और अपनी मौत का जिम्मेदार दिनेश को बताया. वीडियो बनाने के बाद चंदना ने जहर पी लिया. वीडियो में वह कह रही हैं, ‘तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं, तो यह तुम्हारे लिए अच्छा होगा. इसलिए, मैं अपनी जिंदगी को खत्म कर रही हूं और इसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो, दिनेश.’ चंदना के पापा ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि दिनेश और उनकी बेटी पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे.
चांदना के पापा ने कहा कि दिनेश ने उनकी बेटी से शादी करने का वादा किया था लेकिन उसने 5 लाख रुपए लेने के बाद उनकी बेटी से दूरी बना ली. चांदना की आत्महत्या की खबर उस वक्त आई है , जब दो टीवी कलाकारों ने पिछले महीने खुद को खत्म कर लिया. क्राइम पेट्रोल वाली एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता भी छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई थीं.
उनके पापा का कहना है कि लॉकडाउन और सभी शूट कैंसिल होने से परेशान थी. वहीं. टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने भी आत्महत्या की थी. उन पर काफी कर्जा था, लॉकडाउन की वजह से कहीं काम नहीं मिल रहा था. इसके चलते उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.