बड़े व छोटे एमएसएमई समूहों, मनरेगा, हाइवे, एक्सप्रेस वे, पीडब्लूडी, यूपीडा, सिंचाई विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
• अधिकारियों को दिए निर्देश, रोजगार व सेवायोजन में जल्द पूरा किया जाए एक करोड़ का लक्ष्य
• टीम – 11 की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
• श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग का गठन अंतिम चरण में, जल्द होगी घोषणा
• वर्तमान में मनरेगा से हर रोज मिल रहा है 51 लाख लोगों को रोजगार
• अगले सप्ताह से मनरेगा में सृजित होंगे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार
• विभिन्न उद्योगों व MSME में करीब 40 लाख लोगों को मिला सेवायोजन व रोजगार